तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कारण कश्यप, सहारनपुर

************************

सहारनपुर- फूड बैंक के माध्यम से कल  एल,आई,सी, में काम करने वाले मुकुल द्वारा अपनी छोटी बहन की याद में आलू पूरी ओर हलवे का प्रसाद वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया। यह प्रशाद यहां गरीबों को भरपेट भोजन हेतु वितरित किया गया। फ़ूड बैंक परिवार ने उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।फूड बैंक परिवार का कहना हे कि,यदी आप भी अपने किसी की याद में या जन्म दिन ओर वैवाहिक वर्षगांठ के मौके पर जरूरतमंद लोगो को भोजन के रूप में प्रसाद वितरित करने के इच्छुक हैं तो फूड बैंक परिवार आपके साथ है

I BUILT MY SITE FOR FREE USING