तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
*************************
सहारनपुर- लगभग ढाई माह से लगातार गरीबों के लिए मसीहा बनकर खड़ा,फूड बैंक परिवार आज भी गरीब सेवा में पिछे नही हे।ओर हर दिन किसी ना किसी की सेवा के माध्यम से गरीब का पेट भरने का कार्य कर रहा हे।
फूड बैंक पर आज की रसोई सेवा करने का सौभाग्य बिजेंद्र चौधरी ( ब्लॉक प्रमुख नागल ) को प्राप्त हुआ है।आज बिजेन्द्र चौधरी द्वारा फूड बैंक परिवार के माध्यम से आलू चना चावल और रोटी का भोजन फ़ूड बैंक पर जरूरतमंद लोगो को भण्डारे के रूप मे कराया गया है। यह भण्डारा अधिवक्ता हंस पुंडीर के माध्यम से ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र द्वारा कराया गया। आप सब भी फूड बैंक परिवार से जुडकर जरूरतमंद लोगो की सेवा करने का प्रयास करें।