सहारनपुर- फूड बैंक संचालको ने मनाया एक नन्ही बच्ची का बर्थ-डे

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

सहारनपुर- गरीबों को जीवन दान दे रहे फूड बैंक संचालको द्वारा आज एक नन्ही परी के आग्रह पर उसका हेप्पी बर्थ-डे केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस मोके पर इस 2 साल की बच्ची हिमांशी के पिता राजू सहित फूड बैंक के दर्जनों कार्यकर्ता मोजूद रहे।आपको बता दें कि इस नन्ही परी हिमांशी के पिता का कहना था कि हिंमाशी के कहने पर ही उसका जन्मदिन आज यहां फूड बैंक संचालको द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक केक काटकर  मनाया गया।बाद में फूड बैंक के संचालको द्वारा इस नन्ही परी को तरह-तरह के उपहारो से भी नवाजा गया।इस मोके पर फूड बैंक के मुख्य संचालक अश्वनी शर्मा सहित काफी संख्या में लोगों की मोजूदगी रही।इस मोके पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा-पूरा पालन किया गया।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING