तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- चिलकाना रोड पर स्थित दमकडी बस स्टेण्ड के पास ग्रामीणो ने उस समय भारी हंगामा खड़ा कर दिया,जब कुछ लोग यहां पुलिया के पास दो दुकानें लेकर शराब की दुकान खोलने का प्रयास कर रहे थे। अचानक जेसे ही दमकडी सहित आसपास के गांव वालों को पता चला,तो ग्रामीणो ने वहां एक बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया।ग्रामीणो का कहना हे,कि शराब के ठेके से सौ मीटर की दूरी पर डी,डी,एम,स्कूल हे तथा पचास मीटर दूरी पर संत निरंकारी सत्संग भवन हे,इस शराब की दुकान खुलने पर डी,डी,एम,स्कूल मे शिक्षा ग्रहण कर रहे हजारों छाञ-छाञाओ पर भी बुरा असर पडेगा।ग्रामीणो का कहना था कि पचास मीटर की दूरी पर निरंकारी सत्संग भवन भी हे।ग्रामीणो ने हंगामे के बाद ठेका खुलने से पहले ही बन्द करवा दिया।इधर डी,डी,एम,स्कूल के प्रबंधक समय सिंह सैनी का भी कहना हे,कि स्कूल के पास शराब की दुकान खुलने से जहाँ बच्चौ के जीवन काल पर इसका बुरा असर पड़ेगा वही क्षेञ मे गुण्डागर्दी को भी बढ़ावा मिलेगा।इस मोके पर दमकडी गांव के प्रधान प्रदीप सैनी,शौकत अली,डा,प्रीतम सैनी,अहसान,दिलशाद,मनोज सैनी,मुकरर्म,जहांगीर,इमरान,जमशेद,अब्दुल्ला,वाहिद,विकास,फुरकान,सहित निरंकारी सत्संग भवन के ओमपाल सिंह,सुनील कुमार,ज्ञान सिंह,राजपाल इत्यादि मोजूद रहे।आपको बता दें,कि हंगामा कर रहे ग्रामीणो ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पूरा ख्याल रखा।
*रिपोर्ट--कमल कश्यप/मौ,रिजवान*