तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपु
देहरादून रोड पर ऑटो पार्ट्स विक्रेता हर रोज खोल रहे दुकाने*
अम्बाला रोड भी रोज पूरी तरह खुल रही है
सहारनपुर- भले ही 90% व्यापारी डीएम द्वारा बाजार खोलने को लेकर जारी निर्देशों का नियमानुसार पालन कर रहे हो लेकिन घंटाघर से सतयुग आश्रम स्कूल तक ऑटो पार्ट्स विक्रेता डीएम के आदेशों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं यह अपनी दुकानें ही नहीं खोलते बल्कि दुकानों के आगे वर्कशॉप भी चला रहे हैं। इनका बाजार हर रोज खुल रहा है। यहां लगभग 100 से ज्यादा दुकान है स्पेयर पार्ट्स की है जिसमें बेदीे गली और उसके बाहर आसपास सभी दुकाने हर रोज खुल रही हैं ।खास बात है इन दुकानों पर शहरी नहीं शहर व कस्बों से भी सैकडों ग्राहक सामान लेने वआपने वाहन ठीक कराने आते हैं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का तो यहां खुला उल्लंघन हो रहा है ।नगर कोतवाली की किशनपुरा चौकी अंतर्गत आने वाली इन दुकानों के स्वामी ऐसा समझ रहे हैं जैसे उन्हे शासन ने पूरी छूट दे रखी हो। मुख्य मार्ग पर इस तरह नियमों का उल्लंघन पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।
अम्बाला रोड पर भी ऐसे ही हाल है केवल कुछ व्यापारियों को छोड़ कर अधिकतर व्यापारी आधा शटर उठा कर धड़ल्ले से DM सहाब के आदेशों को धज्जियाँ उड़ा रहे हैं अम्बाला रोड का कुछ एरिया थाना कुतुबशेर के इलावा नगर कोतवाली और सदर थाने के अंतर्गत आता है अब ऐसे में एसएसपी सहाब संज्ञान में ले पाएंगे