सहारनपुर - बेहट पुलिस की बड़ी कार्यवाही

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

1.आज दिनांक 12-06-2020 को गश्त के दौरान थाना बेहट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सावेज पुत्र याकूब निवासी शेखुपुरा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना बेहट पर मु0अ0स0 264/ 2020 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है


2. दिनांक 12-06-2020 को थाना बेहट पुलिस द्वारा थाना बेहट के मुकदमा अपराध संख्या 263/ 2020 धारा 354 ए /342 504 भा0 द0 वि0 व 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सलीम पुत्र आलम निवासी मोहल्ला गाडण कस्बा व थाना बेहट जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

I BUILT MY SITE FOR FREE USING