सहारनपुर- बेहट रोड पर चल रही अवैध घांस मण्डी से पार्षद ज्योति अग्रवाल की अगुवाई में निगम टीम ने वसूला भारी जुर्माना

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर




सहारनपुर- बेहट रोड पर स्थित कोढियो की पुलिया के पास कुछ दलालों द्वारा चलाई जा रही,अवैध घास मण्डी पर,आज नगर निगम की टीम ने छापेमारी कर,घास मण्डी चलाने वालों पर भारी जुर्माना किया।आपको बता दें कि बेहट रोड पर भारी जाम की स्थिति को देखते हुए वार्ड 46 की पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल द्वारा 24 मार्च 2018 को नगर से इस घास मण्डी को निरस्त करवा दिया गया था,बावजूद इसके यहां सक्रिय कुछ दलाल किस्म के लोगों द्वारा अपनी रोज की दलाली के लालच में, इस घास मण्डी को चालू रखा।हम आपको बता दें कि दलाल तो इस घास मण्डी से दलाली खा ही रहे थे, साथ ही स्थानीय पुलिस का भी वसूली अभियान जारी था।इस घास मण्डी से सुबह के वक्त लगने वाले भारी भरकम जाम को देखते हुए, आज पार्षद कु० ज्योति अग्रवाल ने सख्ती लेते हुए नगर निगम अतिक्रमण दल व थाना मण्डी पुलिस के द्वारा घास मण्डी चलाने वालों पर नगर निगम द्वारा भारी जुर्माना किया गया व पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई।इस विषय मे जब हमारी बात खुद पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल से हुई तो उन्होंने यहां लगने वाले भारी भरकम लगने वाले जाम से कोरोना महामारी फेलने के खतरे का हवाला देते हुए बताया,कि इस अवैध घास मण्डी को परिवार छापेमारी का उनका केवल एक ही मकसद रहा कि लोगों को इस कोरोना महामारी से बचाया जा सके क्योंकि इस घास मण्डी से यहां लगने वाला जाम कोरोना महामारी जेसे खतरे को बढ़ावा दे सकता था।उन्होंने कहा कि वैसे भी यह घास मण्डी अवैध रूप से चलाई जा रही थी।

इस दौरान नवीन गुप्ता(प्रतिनिधि), कर्नल नेगी (प्रवर्तन दल अधिकारी), रईस अहमद(सब इंस्पेक्टर), नवीन कुशवाह(सेनेट्री इंस्पेक्टर)  आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


*रिपोर्ट--कमल कश्यप/सन्नी मैहरोल*



I BUILT MY SITE FOR FREE USING