सहारनपुर मे अवैध निर्माणो पर,विकास प्राधिकरण मेहरबान कोरोना चल रहा हे, कोर्ट के आदेश हे,अभी हम कोई कार्रवाई नही कर सकते,यह कहना हे विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का


**************

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

+91 94108 23142

**********


सहारनपुर में विकास प्राधिकरण की मेहरबानी से चल रहे अवैध निर्माणो से वसूल की गयी अवैध वसूली से विकास प्राधिकरण लाखों में खेल रहा हे।विकास प्राधिकरण के मेड,चपरासी से लेकर जूनियर इंजीनियर तक कोरोना महामारी पर कम तथा शहर में चल रहे अवैध निर्माणो पर कुछ ज्यादा ही मेहरबानी दिखाते नजर आ रहे हे।इन अवैध निर्माणो से अगर  विकास प्राधिकरण की नीजि आय कि बात की जाये,तो सरकार द्वारा दी जाने वाली उनकी सेलरी से दस गुना ज्यादा हे।क्योंकि इन अवैध निर्माणो से हर दिन वसूल की गयी लाखों की अवैध वसूली शाम ढलते ही विकास प्राधिकरण में आपस में बंदरबांट कर ली जाती हे। आज भी यदी आप विकास प्राधिकरण जाकर देखे,तो हजारो फाईले आपको वो पड़ी नजर आयेंगी,जीन अवैध निर्माणो पर विकास प्राधिकरण सील करने के आदेश कर चुका हे,ओर वह निर्माण विकास प्राधिकरण की मेहरबानी से पूरे भी हो चुके हे।वैसे भी अब तो विकास प्राधिकरण के अधिकारी  कोरोना महामारी बहाना बनाकर लोगों द्वारा की गयी शिकायतो पर कार्रवाई करने से साफ मना कर रहे हे।चिलकाना रोड जोन 8 मे आता हे,जहाँ के बालपुर रोड पर स्थित इण्डेन गैस गोदाम के सामने एक हाजी द्वारा लगभग 500 गज की जमीन पर भारी भरकम एक गोदाम का निर्माण करने में लगा हे,जिसका साफ शब्दों में कहना हे कि वह विकास प्राधिकरण को मोटा चढ़ावा चढ़ा हे,इसलिए मजाल हे किसी की जो उसका कोई कुछ बिगाड़ सके।यही नही जोन-8 मे ही भूतेश्वर मन्दिर रोड पर स्थित तुलसी विहार गली के सामने भी दीवान चन्द अनिल कुमार द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण पर भी विकास प्राधिकरण कुछ ज्यादा ही मेहरबान हे।इस अवैध निर्माणकर्ता का भी यही कहना हे कि,वह प्राधिकरण के चपरासी को मोटा चढ़ावा चढ़ा चुका हे।ऐसे में एक ओर तो विकास प्राधिकरण के अधिकारी इन अवैध निर्माणो को लेकर यह कहकर अपना पल्ला झाड रहे हे, कि न्यायपालिका के आदेश हे,कि कोरोना महामारी के चलते वह अभी कुछ नही कर सकते,ओर दूसरी ओर विकास प्राधिकरण के दलाल शहर में चल रहे अवैध निर्माणो से वसूलिया करते फिर रहे हे।जिनमें विकास प्राधिकरण के मेड,चपरासी तथा जेई तक शामिल हे*


*रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/सन्नी मैहरोल*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING