तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
*************************
सहारनपुर में कल एक साथ 25 लोगों में कोरोना संक्रमण पाना कोरोना बम से कम नही हे। दिल्ली-नोएडा से लोगों का चुपचाप आना,ओर अपने घरों में ही किसी प्राइवेट डाक्टर से इलाज कराना लोगों के लिए हानिकारक साबित हो रहा हे।आज भी यदी जनपद सहारनपुर की बात की जाये तो दिल्ली एवम नोएडा से आये अधिकांश लोग आपको ऐसे ही मिलेंगे,जो घरों में ही रहकर कोरोना जेसी महामारी का इलाज कराने में लगे हे।कल तोता चौक के पास राघव पुरम कालोनी में ही कुछ ऐसा ही देखने को मिला।राघव पुरम कालोनी निवासी दीपक वर्मा भी अपनी बहन के साथ अभी चार-पांच दिन पहले दिल्ली में हुई अपने मामा की डेत में गये थे।घर आने के बाद दो दिन तक तो सब ठिकठाक रहा,लेकिन तीसरे दिन ही दोनों बहन भाई को सांस लेने में तकलीफ को लेकर तबीयत खराब होनी शुरू हो गयी तो,इन्होंने तुरन्त जनपद के किसी प्रशासनिक अधिकारी को काँल करके सूचना दी,सूचना मिलते ही स्वास्थ्य् विभाग की टीम ने दीपक के घर पहुंचकर दोनों बहन भाई को तुरन्त क्वारेंटीन सेन्टर भिजवा पुरे राघव पुरम कालोनी को सेनेटाइज कर उसी गली को सील कर दिया। वैसे भी कल सहारनपुर में एक साथ 25 कोरोना पाँजिटिव मरीज मिलने से प्रशासनिक अमले मे एक दम खलबली मच गयी थी।आपको बता दे कि यह सभी कोरोना पाँजिटिव 25 लोग लगभग दिल्ली नोएडा से ही सहारनपुर आये थे,जिन्होंने प्रशासन के साथ-साथ लोगों की भी निन्द हराम कर दी थी।यदी आप भी इस कोरोना महामारी से बचना चाहते हे,तो किसी भी बाहर से आने वाले शख्स पर अपनी पेन्नी नजर रखे ओर इसकी सूचना तुरन्त स्वास्थ्य् विभाग या नजदिकी पुलिस स्टेशन को दे।ऐसा ना करने पर,यह आपके एवम आपके परिवार के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता हे।प्रशासनिक अधिकारियों को भी चाहिए की वह जनपद की सभी सीमाओं को सील कर बाहर से आने वालों की जांच के बाद ही इस जनपद में उसकी ऐन्ट्री होने दे। क्योंकि सहारनपुर में भी कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों का आकडा बढ़ता ही जा रहा हे जबकि सहारनपुर के जिलाधिकारी श्री अखिलेशसिंह कल पहले ही एक विडियो काँल के माध्यम से सहारनपुर वासियों से अपील कर चुके हे,कि यदी आपका कोई सगा सम्बन्धी दिल्ली से सहारनपुर आने की सोच रहा हो,तो उसे वही रोक दे तथा सलाह दे कि वह किसी भी बिमारी का वही रहकर इलाज कराये, खुद भी बचो अपने परिवार को भी बचाओ।
रिपोर्ट--कमल कश्यप