तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
***********************
जनपद सहारनपुर में कोरोना योद्धाओ पुलिस,सफाई कर्मी एवम डाक्टरो एवं अन्य लोग जो कोरोना जंग में जुटे है उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगेर देश सेवा में जो भूमिका अदा कि,उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह बहुत ही कम हे। यही नही जनपद की कई सामाजिक संस्थाओं एवम पार्षदों ने भी कोरोना योद्धा बनकर इस लोक-डाउन के दोरान गरीबों को एक नई जिंदगी देने का जो हक अदा किया,वह भी तारिफे काबिल हे। लाखों जिंदगीया बचाने का श्रेय इन सभी कोरोना योद्धाओ ( देश भक्तों ) को जाता हे।
पुलिस द्वारा इस लोक-डाउन के दोरान जो भी डण्डा परेड की,वह केवल आपकी जिंदगी बचाने के लिये,सफाई कर्मचारियों ने ( सहारनपुर को साफ सुथरा बनाये रखा ),वह भी अत्यधिक तारिफे काबिल हे,इतना ही नही इस कोरोना महामारी को मात देने में,डाक्टरो,नर्सो ने अपनी जान जोखिम में डालकर जो भूमिका निभाई उसकी भी दिल से जितनी भी प्रशंसा की जाये कम हे।यही नही जनपद की कई सामाजिक संस्थाओ एवम पार्षदों ने अपने-अपने भण्डार खोलकर जो गरीब सेवा कि वो भी एक कोरोना योद्धा से कम नही हे। जनपद मे पुलिस टीम ,सफाई कर्मियों एवम डाक्टरो के हुए सम्मान से ही इन सभी के होसले बुलन्द रहे ओर यही कारण रहा जो यह लोग बुलन्द होसलो से अपनी जान की परवाह किये बगेर देश सेवा में लगे रहे।
नुमाईश केम्प से लेकर तोता चौंक तक,देहली रोड से लेकर चिलकाना रोड तक,जहा भी देखो शहर के लोगों ने इन्हें फूल मालाए पहनाकर इन्हें सम्मानित कर कोरोना योद्धा की उपाधि दे डाली।यही हालात जनपद के ग्रामीण क्षेञो के भी रहे,ग्रामीण क्षेञो के लोगों ने इन कोरोना योद्धाओ के सम्मान मे कोई कसर बाकी नही छोडी।यहां भी इन कोरोना योद्धाओ के सम्मान मे लोगों ने कई कार्यक्रम रखे,ओर इन कोरोना योद्धाओ का जमकर स्वागत किया गया।देश को बचाने में इन कोरोना योद्धाओ की जो भूमिका रही हम भी इन्हें दिल से सलाम करते हे।भारत की धरती पर जब तक ऐसे कोरोना योद्धा हे,देश का कुछ बिगड़ने वाला नही हे।
*रिपोर्ट--कमल कश्यप*