तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
मेडिग्राम के डायरेक्टर डाॅ. अजय सिंह ने बताया कि जिस एरिया में वह कोरोना का मरीज था, उस एरिया को सील किया गया है, और उक्त मरीज को मैडिकल काॅलेज के कोविड़ सैन्टर में शिफ्ट करा दिया गया है। बता दे कि डायलिसिस के लिए मेडीग्राम हॉस्पिटल में लाए गए दिल्ली में इलाज करा रहे एक शख्स का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव आया था। जिसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं थी।
जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं, अब जिले में 275 कोरोना पॉजिटिव हो गए, कोरोना संक्रमितों में चार देवबंद और एक-एक पुवारका व शहर का रहने वाला है, अब 235 ठीक हो गए, 40 एक्टिव केस शेष रह गए, कोरोना पॉजिटिवों को कोविड-19 अस्पताल भेजा गया।