सहारनपुर- रामपुर चाईना मांझे से कटी दरोगा की गर्दन गंभीर (पत्रकार) ने दिखाई मानवता

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



रामपुर- ओमपाल सिंह जोकि पुलिस विभाग में (हैड-कास्टेबिल) है वो पुलिस लाइन से अपनी बाइक से गांधी समाधि होते हुए थाना सिविल लाइंस की तरफ़ कही जा रहे थे जैसे ही वो सेंटमैरि स्कूल के गेट के निकट पहुंचे तभी अचानक से सड़क पर आया चाइना का मांझा उनकी गर्दन में फस गया और वो बाइक पर ही सटपटाने लगे खून का फ़व्वारा गर्दन से जैसे पानी की तरह बहने लगा इसी बीच वहाँ पहले से खड़े फ़ोन पर बात कर रहे (पत्रकार) फ़राज़ कलीम खां की नज़र जेसे ही उन पर पड़ी वो उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े परंतु खून का फव्वारा देख मे भी हैरान हो गया गर्दन इस तरह से कटी हुई थी कि उनका नड़खड़ा बाहर आ गया था हिम्मत और साहस के साथ उसको गले के अंदर रख कर खून को रोकने के लिए गमछा बाधा  उनकी मदद के लिए लोगो को रोकता रहा कई कार सवार ओर बाइक सवार वहाँ रुके लेकिन सिर्फ तमाशा देखने को जैसे मे उनको कार मैं बैठाने को आगे बड़ा तो तबी कार सवार अपनी गाड़िया लेकर निकल गए ओर बाइक सवार भी वहाँ से हट गए कोई नही आया इसी दौरान वहां हादसे के समय से ही एक दूसरे कास्टेबिल रुक गए थे तुरंत ही उन्हें उनकी बाइक से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया और पुलिस (अधीक्षक) के पी आर ओ, को फोन पर घटना की जानकारी दी और उनकी बाइक को सेंटमैरि स्कूल के गेट पर खड़ी कर उसकी चाबी वहां के गार्ड को दे दी जिसके बाद मैं भी जिला अस्पताल पहुंचा अस्पताल से उन्हें गंभीर हालत में दूसरे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया  गया था आज जो हादसा हुआ वह सड़क पर चलने वाले किसी भी इंसान के साथ हो सकता है लेकिन आज जो ये लोग तमाशबीन बने रहे ये सब देख कर बहुत अफसोस हुआ एक इंसान खून से लथपथ तड़प रहा है और घनी आबादी के बीच लोग उसकी इस गंभीर हालत को देख कर आगे बढ़ रहे थे जिन पुलिसकर्मी को जनता की हिफाजत और शहर की व्यवस्था की ज़िमेदारी होती है आज उसी पुलिस कर्मी की नज़रे अपनी मदद के लिए इधर उधर किसी को देख रही थी मगर लोग तमाशबीन बनकर रह गए कोई नही आगे आया में पुलिस (अधीक्षक) से यह मांग करता हूं कि चाइना का मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए और उनकी दुकानों को सील करने की कार्यवाही की जाए पहले भी कई नौजवान चाइना मांझे का शिकार होकर अपनी कई बार जान गवा चुके है*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING