तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
*************************
सहारनपुर- दिनांक 20/21-06-2020 को रात्रि में थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा वाछिंत अभियुक्तगण के विरुध चलाए गए अभियान के दौरान अपराध संख्या- 165 / 2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त 1- राशिद पुत्र यासीन निवासी मोहनपुर गाडा थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर तथा मुकदमा अपराध संख्या 181 / 20 धारा 379 411 भादवि व 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के वांछित अभियुक्त 2- जनाब पुत्र मकसूद निवासी बुढ़नपुर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।