तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
************************
सहारनपुर- आज कोविड-19 को नजर में रखते हुए प्रदेश कार्यालय सहारनपुर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप सिरस्वाल के निर्देशानुसार टिंकू सैनी प्रदेश अध्यक्ष व प्रवेज कुरेशी प्रदेश महामंत्री ने मोहम्मद आबाद संभल हेड़ा मुजफ्फरनगर को प्रदेश कानूनी सलाहकार, राहुल वाल्मीकि को सहारनपुर जिलाध्यक्ष, गुलजार देवबंद सहारनपुर जिला प्रभारी, मोहम्मद खालिद अंसारी मुजफ्फरनगर को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, इनकी नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए फूल मालाओं से,नियुक्त पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टिंकू सैनी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों तथा भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर कार्य करता रहुंगा। जो योजनाएं सरकार के द्वारा चल रही हैं उन योजनाओं को आम जनता गरीब बेसहारा लोगों तक पहुंचाने का कार्य करता रहुंगा। प्रवेज कुरैशी प्रदेश महामंत्री ने भी अपने विचार रखते हुए कहा की दलित, पिछड़े हुए मुस्लिम लोगों का लोगों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि हम संगठन की जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ निभाने का कार्य करेंगे और संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अकरम खान, बाबर अली भाजपा नेता, राजकुमार पहलवान ,तौफीक मंसूरी, लियाकत, विकास बिरला, मोहम्मद फरीद, ऋषभ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे*
जारीकर्ता तौफ़ीक़ मंसूरी
कार्यालय प्रभारी सहारनपुर