सहारनपुर- रेहडी,खोंचा एवम ढाबा स्वामीयो द्वारा बिना मास्क एवम सेनिटाइज के ही लोगों मे फेलाया जा रहा हे कोरोना, कोरोना महामारी फेलाने मे इन लोगों का सबसे बड़ा हाथ, प्रशासन मोन

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर


कोरोना महामारी फेलाने मे इन लोगों का सबसे बड़ा हाथ, प्रशासन मोन



सहारनपुर मे कोरोना ग्राफ के बढ़ते आकढे बड़े ही चौंकाने वाले  होते नजर आ रहे हे,यदी बहुत ही जल्द इन बढ़ते आकढो पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सख्ती नही दिखाई,तो आने वाले समय में सहारनपुर में कोरोना महामारी की स्थिती ओर भी भयावह हो जायेगी।कोरोना महामारी फेलाने का मुख्य सूञधार यहां के फल एवम सब्जी विक्रेताओ को माना जा रहा हे,क्योंकि बिना मास्क एवम सेनिटाइज के ही यह लोग सामान बेचकर सहारनपुर मे कोरोना फेलाने का काम कर रहे हे। जहाँ तक देखा जाये शहर के अधिकांश फल एवम सब्जी विक्रेता बिना मास्क के ही बाजारों में देखे जा सकते है। बेहट बस स्टेण्ड से लेकर घण्टाघर तक आप जहाँ भी नजर दोडायेंगे आपको रेहडी लगाने वाले एवम ढाबा चलाने वाला हर एक शख्स, बिना मास्क के ही सामान बेचता नजर आयेगा, यही वह लोग हे जो लोगों मे कोरोना महामारी फेलाने का काम कर रहे हे।सब्जी मण्डी के पुल पर तो हालात ओर भी ज्यादा बदत्तर हे।जहाँ पर फल एवम सब्जी की रेहडी लगाने वाले लोगों के मुंह पर आपको मास्क का नामों निशान तक 

 नजर नही आयेगा ,सेनेटाइज की तो बहुत दूर की बात।इतना ही नही अधिकांश ढाबा स्वामीयो एवम सब्जी विक्रेताओ के यहां भी आपको हालात ऐसे ही जस के तस मिलेंगे।बेहट बस स्टेण्ड के आस पास के क्षेञो में भी हालात ज्यादा खराब हे,यहा पर भी अधिकांश रेहडी वाले बिना मास्क सामान बेचते देखे जा सकते हे ।ऐसी स्थिति को देखते हुए लोगों पर कोरोना महामारी के खतरे के बादल मण्डराते नजर आ रहे हे।यहां सब्जी मण्डी पुल पर तो हालात ओर ज्यादा खराब हे। सब्जी मण्डी पुल पर ही बिना मास्क लगाये जब एक फल विक्रेता से हमारी बात हुई तो,उसका स्पष्ट शब्दों में कहना था,कही कोरोना वोरोना नही हे,कोरोना तो हम लोग हर रोज पुलिस को देने वाली वसूली में भेज देते हे।जबकि यही पर बिना मास्क लगाये एक फल विक्रेता से एक महिला भी बहस करती हुई देखी गयी। सहारनपूर में कोरोना पाँजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जहाँ प्रशासन में  खलबली का माहोल हे, वही रेहडी वालों द्वारा शहर में कोरोना महामारी को ओर बढ़ावा दिया जा रहा हे। लेकिन

हम आपको बता देते हे कि,यदी बिना मास्क लगाये रेहडी लगाने वालों के यही हालात रहे तो वह दिन दूर नही ,जब सहारनपुर कोरोना के आकढो मे ओर जनपदो को पीछे छोड़ देगा।   इसलिए पुलिस प्रशासन को चाहिए,कि बिना मास्क वाले ऐसे विक्रेताओ से सख्ती से निपटे,नही तो आने वाला वक्त सहारनपुर के लिए बड़ा ही भयावह होगा।


*रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING