तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
+91 94108 23142
************************
सहारनपुर- कोरोना महामारी के चलते,कोई भूखा ना सोये,कोई भूखा ना रोये। गरीबों को हर रोज भरपेट खाना खिलाने वाले कोरोना योद्धा जिला जज सहित न्यायिक अधिकारियो का,आज यहां दीवानी न्यायालय के मेन गेट पर वी,आई,पी,प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों द्वारा सम्मान पञ देकर जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लोक डाउन की समयावधि बढ़ने से पिछले दो महिने से जिला न्यायाधीश सर्वेश कुमार के सानिध्य मे एवम अधिवक्ताओ के सहयोग से न्यायिक अधिकारियो द्वारा फूड बैंक का संचालन किया जा रहा हे,जहाँ पर हर गरीब को भरपेट भोजन देकर उन्हें जीवन दान दिया जा रहा हे।जिला जज एवम न्यायिक अधिकारियो के इस अच्छे कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाये बहुत ही कम हे।आज फूड बैंक के दो माह पूर्ण होने पर वी,आई,पी,प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सुशील कपिल सहित क्लब के लगभग समस्त पदाधिकारियों द्वारा जिला जज सर्वेश कुमार सहित न्यायिक अधिकारी दीनानाथ एवम पेशकार अश्वनी शर्मा,पञकार अवनीश जैन को सम्मान पञ देकर उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मोके पर क्लब के जिलाध्यक्ष सुशील कपिल ने फूड बैंक संचालको की सराहना करते हुए कहा कि,कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में, भरपेट भोजन देकर जो जीवन दान न्यायिक अधिकारियो ने गरीब को दिया ,उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये बहुत ही कम हे।इस मोके पर वी,आई,पी,प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा इन कोरोनायोद्धाओ को सम्मान पञ देकर भी सम्मानित किया।इस मोके पर वी,आई,पी,प्रेस क्लब से फेजान राणा,आलोक अग्रवाल,राजेन्द्र वर्मा,विशाल वर्मा,प्रदीप चौधरी,,प्रवीण सैनी,शंकर अरोरा,रमेश यादव,सतीश आर्य,हेदर इत्यादि पञकार मोजूद रहे।