तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
************************
सहारनपुर- वाणिज्य कर विभाग धोखा देकर सहारनपुर में कुछ लोग कर वाणिज्य कर विभाग में फर्जी फर्मे खोलकर जहाँ लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हे, वही उत्तर प्रदेश सरकार को भी लाखों-करोड़ो की चपत लगाने मे लगे हे।इसे वाणिज्य कर विभाग की या तो लापरवाही कही जाये,या फिर इन फर्जी कर माफियाओ से वाणिज्य कर अधिकारियो की भारी मिली भगत।हम आपको बताते हे कि,कुछ लोगों द्वारा वाणिज्य कर विभाग की भारी मिली के चलते कई फर्जी फर्मो का निर्माण कर रखा हे,जिसके माध्यम से इन लोगों द्वारा जनता को लूटने खसोटने का अच्छा खासा धन्धा जनपद में चला रखा हे।शहर से लेकर देहात तक में इनके अर्जी फर्जी लोग जनता को लूटते देखे जा सकते हे।कर विभाग की भारी मिली भगत से जहाँ सरकार को लाखो-करोड़ो की चपत के समाचार हे,वही इनके इस गोरखधन्धे से लोगों मे भी बेहद नाराजगी देखी जा रही हे।क्योंकि ये लोग अब तक सहारनपुर के सैकडो लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हे।वैसे तो इनकी इस ठगी के चलते कई कर माफिया जेल की हवा भी खा चुके हे तथा कई तो आज भी जेल जाने की तेयारी मे हे ।हम आपको यह भी बता देते हे कि इन फर्जी कर माफियाओ ने सरकार को चपत लगाने के उद्देश्य से कई फर्जी रशीद बुके भी छपवा रखी हे,जो इनकी बेइन्ताह कमाई का साधन बनी हुई हे।जनपद मे इन कर माफियाओ द्वारा की यदी प्रशासन बारिकी से जांच करे,तो इन फर्जी कर माफियाओ के कई तरह के गडबड घौटाले सामने आ सकते हे।क्योंकि इन लोगों को कुछ अधिकारियों वह ऑडिट करता का संरक्षण भी प्राप्त हे,यही कारण हे जो यह लोग इस गोरख धन्धे को बिना किसी खोफ के धड़ल्ले से चलाने का काम कर रहे हे।अभी कुछ माह पूर्व कुछ फर्मों की जांच हुई जिसमें करोड़ों का लेन-देन फर्जी पाया गया कर विभाग के फर्जी बिलों के साथ नोएडा से गिरफ्तार भी हुए थे। इसलिए विभाग को चाहिए कि जनपद में ऐसी फर्जी फर्मो के विरुद्ध अपना पकड़ा धकडी अभियान छेडे,ताकि लोगों को इन फर्जी कर माफियाओ से बचाया जा सके।