सहारनपुर- वार्ड 46 की भाजपा पार्षद कु. ज्योति अग्रवाल ने अपने समर्थकों सहित किया पौधारोपन


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- वार्ड 46 की भाजपा पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल ने अपने भाजपा समर्थकों सहित आज 

डा,श्यामा प्रशाद मुखर्जी की याद में वार्ड 46 के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपन किया।इस मोके पर उनके साथ भूतेश्वर मण्डल भाजपा के अध्यक्ष मयंक गर्ग भी मोजूद रहे।आपको बता दें कि

आज भूतेश्वर मण्डल के विभिन्न सेक्टरों में भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर व श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाई गई।।इस दौरान मण्डल के सम्मानित साथीगण पार्षद प्रतिनिधि नवीन गुप्ता,देवेन्द्र गुप्ता,विजेन्द्र गुप्ता,रामपाल सैनी,केलाश चन्द नामदेव इत्यादि मोजूद रहे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING