सहारनपुर- वार्ड 46 मे नामित पार्षद सहित अनेको भाजपा नेताओं ने श्यामा प्रशाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर अर्पित किये अपने श्रद्धासुमन


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर




सहारनपुर- नामित पार्षद नन्द किशोर शर्मा ने अनेको भाजपा नेताओं सहित यहां धोबी घाट पर स्थित प्रणामी मन्दिर मे प्रेरणाश्रोत डा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) पर उनके चिञ पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। पार्षद नन्द किशोर शर्मा ने कहा कि डा,श्यामा प्रशाद मुखर्जी के बलिदान जो उन्होंने देश सेवा मे दिया कदापी भुलाया नही जा सकता।डा,श्यामा प्रशाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित करने वालों मे सर्वेष्ठ गुप्ता,विक्रांत पण्डि,अनुपम गुप्ता,पंकज मल्होञा,न,संजीव शास्ञी सहित अनेक भाजपा नेता मोजूद रहे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING