सहारनपुर- वाहन चैकिंग मे खुद सडको पर उतरे एस.एस.पी. सहारनपुर फ्लैग मार्च भी निकाला


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर




सहारनपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा अपराध एवं  अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालो पर दी कार्यवाही करने की चेतावनी:-*

आज दिनांक 06-07-2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ एस चन्नप्पा द्वारा जनपद में चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति  एवं संदिग्ध वाहन की सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत स्वयं शहर के व्यस्त चौराहे घंटा घर पर चेकिंग कराई गई तथा आमजन को ट्रैफिक नियमों का पालन करने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने  एवं मास्क पहनने की हिदायत दी गई एवं नियमों का पालन न करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए, तथा पुलिस बल के साथ नेहरू मार्केट, चौकी सराय, फव्वारा चौक आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।एस,एस,पी,डा,एस,चन्नपा ने फ्लैग मार्च के दोरान भी मास्क ना लगाने वाले लोगों को सख्त हिदायत देकर छोडा।एस,एस,पी,सहारनपुर का कहना हे,कि अगर खुद एवम स्वम के परिवार को बचाना हे तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो,अनावश्यक घर से बाहर ना निकलो यदी निकलते भी हो तो मास्क का प्रयोग करो।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING