सहारनपुर- व्हीलचेयर पर आकर पार्षद ने कराया सड़क निर्माण कार्य शुरू

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर। कमजोर इंसान तब रूकते हैं जब वो थक जाते हैं और विजेता रूकते हैं जब वो जीत जाते हैं। यह कहावत आज उस समय चरितार्थ होती दिखाई पड़ी जब नगर निगम के वार्ड 42 नुमाइश कैम्प पार्षद विजय कालड़ा भल्ला अपने पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद विकट परिस्थितियों में भी व्हीलचेयर से शक्ति

नगर में पहुंचकर सड़क निर्माण का जायजा लिया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान शक्तिनगर में सीवर लाईन का निर्माण कार्य हुआ था जिससे पूरी सड़क टूट गई थी। इस कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।

पार्षद विजय कालड़ा ने लोगों की कठिनाई को देखते हुए पहल की तथा नगरायुक्त से निर्माण कार्य शुरू कराने के भरसक प्रयास किए जिसके परिणामस्वरूप आज शक्ति नगर में सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो गया। जिस कारण क्षेत्रवासियों द्वारा पार्षद की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है

क्योंकि पिछले दिनों पार्षद विजय कालड़ा की एक टांग में दुर्घटना के चलते फ्रैक्चर हो गया था। पैर का आपरेशन कराने के बाद डाक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी लेकिन पार्षद विजय कालड़ा का काम के प्रति

इतना जुनून है कि उन्होंने लोगों की कठिनाई को देखते हुए स्वयं व्हीलचेयर पर शक्ति नगर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया।


*रिपोर्ट : सुरेंद्र चौहान*

*दैनिक अजीत समाचार*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING