तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- मोरगंज बाजार मे शर्मा सोडे वाले नाम से विख्यात तथा तोता चौक के बृज विहार कालोनी निवासी प्रदीप कुमार शर्मा दो दिन से गायब है।जिसकी सूचना प्रदीप के बेटे द्वारा थाना मण्डी पुलिस को लिखित मे दे दी गयी है।सूञो की माने तो प्रदीप कुमार शर्मा पर कमेटियो का करोड़ो ₹ का कर्ज था,जो वह दे नही पाये,इसी कारण वश वह गायब है।आपको बता दे,कि प्रदीप शर्मा अपने यहां मोरगंज बाजार सहित शहर की नामी ग्रामी हस्तियों की कमेटी डालने का कार्य किया करते थे।लोगों की कमेटिया भी निकली,पर यह दे नही पाये,इसी कारण वश लोगों ने इन पर अत्यधिक दबाव बना रखा था।इन्हीं कमेटी के पैसों को लेकर कई बार इनकी लोगों से झडपे भी हुई।आपको यह भी बता दे,प्रदीप शर्मा पर कमटियो का लगभग दो करोड़ ₹ से ऊपर तक का कर्ज था,उसी कर्ज को लेकर उनकी मानसिक स्थिति आजकल गडबडाई हुई थी।अब हम यह तो नही कह सकते,कि प्रदीप कुमार शर्मा लोगों का करोड़ो ₹ लेकर चम्पत्त हो रे
गये,क्योंकि प्रदीप शर्मा को लापता हुए आज तीन हो गये।रिपोर्ट के आधार पर थाना मण्डी पुलिस भी अपना काम कर रही है।पुलिस प्रदीप शर्मा के घर के आसपास वाले
सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है,ताकि उनका कोई सुराग मिल सके।समाचार लिखे जाने तक प्रदीप शर्मा का कोई अता पता नही लगा।
*रिपोर्ट-कमल कश्यप/सन्नी मैहरोल*