तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
*************************
सहारनपुर- नगर सहारनपुर की प्रसिद्ध संस्था शहीदेआजम अशफाक उल्लाह खां सोसाइटी द्वारा गतरात्रि संस्था के सरंक्षक मौहम्मद आलम के लिंक रोड स्थित आवास में स्वास्थ्य विभाग के एम पी सिंह चावला, नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह को तथा क्षेत्र के दो स्थानीय पार्षदों रिज़वान जोगी, नदीम अहमद को मोतियों की मला पहनाकर एवं गले में पटका पहना कर सम्मानित किया इस मोके पर संस्था के सरंक्षक मौहम्मद आलम एवं संस्था के अध्यक्ष अकमल खान बिट्टू ने कहा कि जहाँ अपनी जान कि परवाह करते हुए दिन रात अपने फर्ज़ को निभाते हुए बेखौफ कोरोना संदिग्धों के घर पहुँच कर उन्हें क्वारेंटाइन कर के सहारनपुर के कोरोना बढ़ने के ग्राफ को कम करने का सरहानीय कार्य स्वास्थ्य विभाग के एम पी सिंह चावला ने बखूबी निभाया है वहीं शहर के मुख्य बाज़ारो के क्षेत्र के नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने भी कोरोना नियंत्रण करने के लिए दिन रात एक करके खूब मन लगा के कार्य किया है चाहे कोरोना संदिग्धों को ढुँढ़वाने में स्वास्थ्य टीम का सहयोग करना, चाहे लॉकडाउन में बाहर घूमने वाले लोगो पर नियंत्रण रखना और सभी बाज़ारो के व्यापारियों से सामंजस्य बना कर उन्हें सम विषम दिवसों में आमने सामने कि दुकाने खोलने बंद रखने जैसी कठिन व्यवस्था को लागू करवाना हो इसके आलावा पार्षद रिज़वान जोगी एवं नदीम अहमद जिन्होंने लॉक डाउन अपने क्षेत्र के लोगो कि जरूरतों को बहुत ही नेक इरादों के साथ पूरा किया एवं शासन से मिलने वाले लाभ दिलवाने में जी जान से जूटे रहे ऐसे सभी कर्मयोद्धाओ ने अपने फर्ज़ को जिस खूबी से निभाया है उसके लिए हमारी संस्था को इनका सम्मान करते हुए फ़क्र महसूस हो रहा है इस मोके पर इरशाद खान, राशिद अंसारी, मौहम्मद यूनुस मौजूद रहे