सहारनपुर- शातिर चोरों को पकड़ने में नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

सहारनपुर। बीते दिनों नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला राधा विहार, नुमाईश कैम्प में स्टोर रूम में कुछ शातिर चोरों द्वारा बैटरे, इन्वर्टर, एलसीडी, लैपटाप चुरा लिये गये थे। उक्त चोरों ने इसके अलावा क्षेत्र में कई जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, इस गैंग ने शहर में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया, ये चोर अपने चैपहिया वाहन का नम्बर बदलकर घटनाओं को अंजाम देने मे माहिर थे।  

आज नगर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम अर्पित विजयवर्गीय ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि शातिर चोर मौ0 तौसिफ निवासी लुधियाना,पंजाब, इमरान उर्फ मान्ना,निवासी कुम्हारहेड़ा, थाना सरसावा, सहारनपुर, सलमान निवासी घोघरेकी थाना कोतवाली देहात, जिला सहारनपुर, अंकित सैनी पुत्र बिरम सैनी निवासी ग्राम बेहडेकी, थाना कोतवाली देहात, जिला सहारनपुर ने राधा विहार, नुमाईश कैम्प क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी में तीन लैपटाॅप, 2 एलसीड़ी, 3 बैटरे, 3 ईन्र्वटर व नाजायज चाकू बरामद करने में नगर कोतवाली पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की हैै। पकडे गये शातिर चोरो का पुराना आपराधिक इतिहास है। कई राज्यों में उक्त चोरो पर कई मुकदमें संगीन धाराओं में पंजीकृत है। उक्त चोरो को राकेश कैमीकल्स रोड़ के ढमोला नदी पुल के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार, नुमाईश कैम्प चौकी प्रभारी लोकेन्द्र राणा, उपनिरीक्षक अतुल कुमार, हैड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल गजनफर अब्बास, हैड कांस्टेबल सौपाल सिंह, कांस्टेबल चमन सिंह, शेलेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, आकाश कुमार शामिल रहे। 


*रिपोर्ट: सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING