सहारनपुर- शाहबलोल चौकी इंचार्ज की  इन्सानियत जागी,गरीब बच्चै को चप्पल दिलवा कपड़ो के पैसे दिये

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर


सहारनपुर- थाना मण्डी के अन्तर्गत पड़ने वाली शाहबलोल चौकी इंचार्ज जीतेन्द्र त्यागी ने जब एक बच्चै को बिना चप्पल एवम फटे पुराने कपडो के साथ देखा,तो चौकी इंचार्ज ने अपनी इन्सानियत का एक बड़ा फर्ज निभाते हुए उक्त बच्चै को जूतों की दुकान पर लेजाकर नई चप्पल दिलवाई एवम नये कपड़ो के लिये पैसे देकर अपनी इन्सानियत का एक फर्ज अदा किया।ओर इस बच्चै को घर मे ही रहने के लिये बोला।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING