तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
*************************
सहारनपुर- एसएसपी डॉ एस चिनप्पा के आदेश पर एसपी ट्रैफिक प्रेमचंद के निर्देशन में यातायात प्रभारी पवन तोमर द्वारा मंगलवार की सुबह को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नगर के दर्जनों चौराहों पर लोगों को जागरूक कर सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में जानकारी दी जहां पर इस दौरान एसपी ट्रैफिक प्रेमचंद ने हसनपुर चौराहे पर पहुंच कर स्वयं यातायात सुरक्षा को लेकर कमान संभालते हुए चौराहे पर पहुंच गए जहां पर इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन पर हेलमेट और मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया और कार चालकों को भी रोक कर सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया इस दौरान एसपी ट्रैफिक ने वाहन चालको को अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अलावा भी सभी चालक वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें जिससे दुर्घटना से बचा जा सके इस मौके पर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए कंप्लेंट भी बांटे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालको को अन्य भी कई जानकारियां यातायात पुलिस द्वारा लोगों को दी गई ।