✍️ *कमल कश्यप* ✍️
👉थाना सदर बाजार के उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिह ने एक वारंटी प्रदीप उर्फ छोटू पुञ सागर उर्फ सकडू निवासी इन्द्रा कालोनी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
👉थाना सरसावा पुलिस ने शाहजाहपुर रोड से नईम पुञ बसरत निवासी ग्राम सरखेडी थाना भगवानपुर हरिद्वार को अवैध खनन से भरा एक ट्रक सहित पकड़ा है।
👉थाना सदर बाजार पुलिस ने गोवध अधिनियम के वांछित अभियुक्त मुख्त्यार पुञ युसूफ निवासी ग्राम पहाडपुर को गिरफ्तार किया है।
👉थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार सिह द्वारा कई मामलों मे वांछित अशोक उर्फ पप्पू पुञ कृष्ण पाल सिह निवासी चन्द्र विहार कालोनी,लक्ष्मण पुञ कालूराम निवासी पीरमाजरा खजूरीवाला को गिरफ्तार करनेमें सफलता हासिल की है।
👉थाना देहात कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे ,मुज्जमिल पुञ मुशर्रफ निवासी ग्राम लखनोती खुर्द को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
👉थाना कोतवाली नगर पुलिस ने आशीष उर्फ गांगू पुञ सुरेश शर्मा निवासी मंशाराम क्वाटर पाताल नगरी हरियाणा मार्का शराब सहित पकडा।
👉सभी अभियुक्तो का पुलिस द्वारा चालान कर जेल भेज दिया है।