🍁🍁( *सहारनपुर समाचार* ) 🍁🍁
***********************************
✍️ *कमल कश्यप* ✍️
👉शस्त्र तस्करी रोकथाम हेतू चलाये गये अभियान में थाना सरसावा पुलिस द्वारा गौवध अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त सद्दाम उर्फ गोन्नी पुञ ताजअली निवासी ग्राम समसपुर को एक अदद चाकू के साथ पकडा।
👉थाना सरसावा पुलिस ने ही मीरबाज पुञ निजामुद्दीन निवासी ग्राम कुण्डा को 10 बोतले देशी शराब हरियाणा मार्का सहित पकड़ा।
👉थाना सरसावा पुलिस ने ही विकास पुञ महेन्द्र निवासी ग्राम नवादा को एक देशी तमन्चे व कारतूस सहित पकडा।
👉थाना नानोता पुलिस ने शुभम सैनी पुञ मुकेश सैनी निवासी ग्राम ठसका को 50 लीटर कच्ची शराब, 100 लीटर लहन जिसे मोके पर नष्ट किया गया एवम शराब बनाने के उपकरणो सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
👉थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा एक चोरी के मामले में फरार चल रहे,अभियुक्त मनोज पुञ विजयपाल निवासी ग्राम हल्लूमाजरा थाना भगवानपुर हरिद्वार को पकड़ा है।
👉थाना बडगांव पुलिस ने रोहित कश्यप पुञ मुकेश कश्यप निवासी ग्राम गुडम थाना नानोता 5 लीटर अवैध शराब एवम एक देशी तमन्चा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया हे।
👉थाना मिर्जापुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे बदमाश सलमान निवासी ग्राम महमूद माजरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
👉थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने एक अवैध शराब की बिक्री के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त कमल पुञ सेठपाल निवासी ग्राम भाकला को गिरफ्तार किया है।
👉थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने ही एक मामले में वांछित चल रहे रविन्द्र पुञ विजय पाल सन्दीप पुञ विजयपाल निवासी ग्राम कृष्णी को गिरफ्तार किया हे।
👉सभी अभियुक्तो का पुलिस द्वारा चालान कर जेल भेज दिया है।