सहारनपुर- सरसावा पुलिस ने शराब तस्करो पर कसा शिकंजा,49 पेटी शराब हरियाणा मार्का एवम देशी तमन्चा,कारतूस भी किये बरामद 3 गिरफ्तार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- सरसावा थाना प्रभारी अशोक कुमार सोलंकी द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ,नकुड तिराहे से चेकिंग के दोरान तीन शराब तस्करो को भारी माञा में हरियाणा मार्का की शराब तथा 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने मैं सफलता प्राप्त की हे।पुलिस को इन शराब तस्करो से एक देशी तमन्चा एवम कारतूस भी मिला।आपको बता दें  कि तीन शराब तस्कर रोहित पुञ राजकुमार निवासी यमुना नगर,गुलशन पुञ रूपलाल निवासी यमुनानगर तथा हरजीत पुञ गुलविन्दर निवासी यमुनानगर काफी समय से शराब तस्करी का धन्धा कर रहे थे, जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस को इनके पास से 49 पेटी शराब हरियाणा मार्का,10 लीटर कच्ची तथा एक देशी तमन्चा तथा कारतूस भी बरामद किये।सभी का चालान कर जेल भेज दिया हे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING