सहारनपुर- सहायक पुलिस अधीक्षक एवम क्षेञाधिकारी ने पुलिस टीम के साथ किया पेदल मार्च,  लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग एवम मास्क लगाने का पाठ पढ़ाया

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- सहायक पुलिस अधीक्षक एवम क्षेञाधिकारी प्रथम ने आज शाम कोतवाली नगर क्षेञ का पेदल मार्च निकालकर सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने तथा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की बात कही।उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करे लोग।

आपको बता दें कि आज शाम   सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा लॉक-डाउन के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में फोर्स के साथ पैदल गस्त की गई एवं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने व लॉक-डाउन के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING