तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- धीरज गुम्बर/संजीव खुराना, सहारनपुर
सहारनपुर। कोरोना के विरुद्ध चल रही इस जंग में जी जान से जुटे कोरोना योद्धाओं को सम्मान करने की श्रंखला में आज सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भी आगे आया है। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ महानगर महामंत्री रवि जुनेजा व पार्षद मुकेश गकखड़ के नेतृत्व में नगर कोतवाली के एसएचओ राकेश कुमार सिंह, एसएसआई अनिल कुमार एवं समस्त चौकी प्रभारी कोतवाली क्षेत्र तेजवीर सिंह, अजीत कुमार, संजय कुमार चंद्रशेखर भारद्वाज, धर्मेंद्र व एलआईयू से सचिन कपिल का कोरोना योद्धा के रूप में भव्य अभिनंदन में स्वागत किया गया तथा पुलिस -प्रशासन का मनोबल बढ़ाते हुए व्यापार मंडल की ओर से उन्हें हर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। इस अवसर पर संजीव गकखड, अमित बता, पार्षद मानसिंह जैन अमित गर्ग, राजीव गोयल, दिनेश जैन बल्ली , अशोक कपूर , दर्शन टक्कर,विजय चावला , राजीव गुप्ता , सरदार हरजीत सिंह, मोनू नरूला, हरीश खूंगर , विशाल लूथरा, शैली खेड़ा, बिट्टू ठकराल सुभाष चावला, एम एल शुक्ला, सुभाष सैनी, एसके महिंद्रा,हरीश खुराना, हनी कालरा ,अनिल गुप्ता रोहित गुलाटी, टीनू मदान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।