तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे टॉप 10अपराधियों की धरपकड़ के दौरान आज दिनांक 17 /07/ 2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय/क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में पुराना रास्ता ग्राम खुजनावर के पास से टॉप अपराधी मुस्तकीम पुत्र यासीन निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर एवं गुलफाम पुत्र यासीन निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर को क्रमश एक अदद देसी तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है । इनके विरुद्ध क्रमश मुकदमा अपराध संख्या 389 / 20 धारा 3 / 25 आयुध अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 390 /20 धारा 3 / 25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत जेल भेजा जा रहा है