सहारनपुर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में चल रहे सेवा सप्ताह में आज हमारे भूतेश्वर मंडल में सभी वार्ड के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान किया गया। जी हां सभी साथियों का कहना है अब कोई जात पात नहीं है सभी एक समान है हम चौकीदार के साथ साथ हम  सफाई कर्मी भी हैं।मंडल में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, महापौर संजीव वालिया,मयंक गर्ग और इस अभियान के प्रमुख महानगर उपाध्यक्ष बड़े भाई अनिल मित्तल  और संदीप रावत,मनोज ठाकुर ने किया। इस दौरान मंडल मे विभिन्न स्थानों पर सभी वरिष्ठजन, मंडल के पदाधिकारी हमारे मंडल के समस्त पार्षद साथी उपस्थित रहे सभी का 

मयंक गर्ग,


 *रिपोर्ट- सन्नी मेहरोल*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING