तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर - ज़िले के नये पुलिस कप्तान शिवासिमपी चन्नपा पहुँचे सहारनपुर, आईटीसी गेस्ट हाउस पहुँचे नये पुलिस कप्तान, सड़क मार्ग से आये सहारनपुर, पुलिस अधिकारियों ने नये पुलिस कप्तान का किया स्वागत। मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में जैसे ही नए कप्तान पहुँचे तो रास्ते मे एक सिपाही ने सैल्यूट किया जिसका जवाब कप्तान साहब ने भी दिया, जवाब पाकर सिपाही फुला नही समा रहा है, यहां तो थानेदार भी अपने अधीनस्थों को जवाब देना पसन्द नही करते? लेकिन नये कप्तान के आने से हर कोई यहां ख़ुश है, सिपाही ने यह बात मीडिया के एक साथी के साथ साझा की, उसने कहाँ यह पल मेरे लिये बहुत ही विश्वनीय है और मुझे गर्व की अनुभुति हो रही है मुझे इतना सम्मान मिला।