सहारनपुर- 10 लीटर शराब एवम 40 लीटर लाहान सहित नीटू गिरफ्तार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

*************************

सहारनपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबंद के कुशल नेतृत्व में थाना नागल पुलिस द्वारा अभियुक्त नीटू पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम पीरड थाना नांगल जनपद सहारनपुर को 10 लीटर शराब खाम, 01 लीटर अपमिश्रित शराब, 40 लीटर लाहान तथा शराब बनाने के उपकरण (भटटी) सहित जंगल ग्राम सोनचिड़ा से  

दिनांक 14 .6.2020 को समय करीब 16:30 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मान्यनीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING