सहारनपुर- 12 बीघा जमीन के चक्कर में ससुर ने पोतों के साथ मिलकर पुञवधु  को उतारा मोंत के घाट:तीनों गिरफ्तार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

************************

सहारनपुर- थाना नकुड के ग्राम बिडवी में एक व्यक्ति द्वारा अपने दो पोतो के साथ मिलकर अपनी विधवा पुञवधु की चुन्नी से गला घोंटकर की गयी हत्या के एक मामले में  तीनों अभियुक्तों को नकुड पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हे।

आपको बता दें कि थाना नकुड के ग्राम सहसपुर निवासी गुरबचन सिंह की बहन सुदेश की शादी आज से 25 साल पहले सोहराब के छोटे पुञ भोपाल से हुई थी।शादी के बाद से ही आज तक सुदेश के कोई बच्चा नही था।अभी डेढ साल पहले ही भोपाल की भी मोंत हो चुकि थी।भोपाल की मृत्यु के बाद से सुदेश का ससुर अपने पोतों के साथ मिलकर 12 बीघा जमीन जो सुदेश के हिस्से में आती हे के लिये उसका उत्पीड़न करने लगे,कई बार तो सुदेश को बुरी तरह मारा पीटा भी गया ।ओर कल देर राञि सोहराब के इशारे पर उसके दोनों पोतो पंकज एवम नीरज पुञ जगपाल नै सुदेश की उसी की चुन्नी से घोंटकर हत्या कर डाली।पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद तीनों दादा पोतों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने इन तीनों का चालान काटकर जेल भेज दिया हे।पंकज एवम नीरज सोहराब के बड़े बेटे जगपाल के पुञ हे।पुलिस ने इन सभी का आई,पी,सी,की धारा 302 एवम 120 बी,के तहत चालान कर जेल भेज दिया हे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING