सहारनपुर- 4 साल से पुलिस कस्टडी से फरार पच्चीस हजारी दानिश तमन्चे व कारतूस सहित गिरफ्तार

सहारनपुर- लगभग चार से पुलिस कस्टडी से फरार पच्चीस हजारी बदमाश को आज थाना सदर प्रभारी ने क्राईम ब्रांच टीम के साथ,यहां रोडवेज बस स्टेण्ड से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है।पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के कब्जे से एक देशी तमन्चा तथा दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किये।पुलिस का कहना हे,कि उक्त बदमाश सहारनपुर छोड़कर भागने की फिराक में था,जिसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया।

आपको बता दे,हत्या सहित कई गम्भीर मामलों में विचाराधीन  अभियुक्त दानिश पुञ फारूख निवासी ग्राम घान्ना कोतवाली देहात वर्ष 2016 में न्यायालय में पेशी पर लाते वक्त पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था,जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की लगातार दबिशे भी जारी रही,जो आज तक पुलिस की गिरफ्त से दूर ही रहा,जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित कर दिया था।लेकिन आज जैसे ही थाना सदर प्रभारी पंकज पंत को दानिश के रोडवेज बस स्टेण्ड पर होने की सूचना मिली,तो सदर प्रभारी ने पुलिस एवम क्राईम ब्रांच की एक टीम तेयार कर,सहारनपुर छोड़कर भागने की फिराक में दानिश को रोडवेज बस स्टेण्ड से ही गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा पकड़े गये दानिश के कब्जे से पुलिस को एक देशी तमन्चा तथा दो जिन्दा कारतूस भी मिले।इसकी गिरफ्तारी को लेकर आज एसपी सिटी विनित भटनागर ने भी एक पञकार वार्ता में दानिश की गिरफ्तारी होने की बात कही।उक्त बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पंकज पंत के अलावा उप निरीक्षक नीशू तोमर,अजब सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल,अजय प्रशाद गौड़ प्रभारी अधिसूचना विंग,जयवीर प्रभारी स्वाट टीम,एवम तेज तर्रार उप निरीक्षक धीरेंद्र सिह सहित भारी संख्या मे पुलिस बल मोजूद था।पकड़े गये बदमाश को जेल भेज दिया गया है।


*रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING