सोनभद्र- आईआईसिटी के छात्र को मिला आईआईटी में प्रवेश ऑल इंडिया स्तर पर होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा गेट 2020 के माध्यम से भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी) के 5 छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश मिला है पांच में से चार छात्रों को आईआईटी दिल्ली में जबकि एक छात्र को आईआईटी रुड़की में प्रवेश मिला है देश को माने जाने शिक्षण संस्थान में प्रवेश मिलने से न केवल छात्रों के अभिभावकों में बल्की संस्थान के स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई है खास बात यह है कि टैक्सटाइल इंजीनियरिंग शाखा में भदोही जिले के हिमांशु शुक्ला को ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल हुई थी आईआईसीटी से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सभी छात्रों ने टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में गेट प्रवेश परीक्षा दी थी, जगापुर मिश्रान गोपीगंज के सुरेश शुक्ला के पुत्र हिमांशु शुक्ला की टेक्सटाइल इंजीनियरिंग ब्रांच में ऑल इंडिया 6 रैंक आई थी इसके अलावा जिला जमुई बिहार की शालू कुमारी ऑल इंडिया 35 रैंक, गाजीपुर के अरविंद यादव ऑल इंडिया 49 रैंक, आकाश केसरी मिर्जापुर ऑल इंडिया 117 रैंक, तथा सोनभद्र के प्रिंस कुमार मिश्रा ऑल इंडिया 177 रैंक आई थी रैंकिंग के आधार पर अब जाकर पांचों को प्रवेश पक्का हुआ है संस्थान के निदेशक डॉ आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम छात्र दिल्ली आईआईटी में उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे जबकि प्रिंस को रुड़की आईआईटी में प्रवेश मिलने से हम सबके साथ साथ भदोही जनपद गौरवान्वित हुआ है इसकी खुशी का माहौल है कहां गेट में कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है सोनभद्र जनपद के किसान का बेटा प्रिंस कुमार मिश्रा ने आईआईटी रुड़की में प्रवेश पाकर सोनभद्र जनपद का नाम रोशन किया है सोनभद्र जनपद के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि सोनभद्र किसान का बेटा आईआईसीटी भदोही से अब आईआईटी रुड़की में शिक्षा ग्रहण करेगा।