सुबह की ताजा खबर

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप,


 सुबह 8 बजे की बड़ी ख़बरें


➡जम्मू कश्मीर- चीन-भारतीय सेना में झड़प पर बयान, झड़प पर भारतीय सेना का बयान, ‘लद्दाख के गलवन में 20 भारतीय शहीद’, चीनी सैनिकों के साथ झड़प में बयान, ‘19 जवान और एक अफसर शहीद हुए हैं’, ‘झड़प में 17 घायल सैनिक हुए शहीद’, ‘घटना के वक्त 3 सैनिक शहीद हुए थे’, चीन के हेलीकॉप्टर LAC पर देखे गए-सूत्र, सैनिकों के शव उठाने आए थे हेलीकॉप्टर, मारे गए,घायलों को लेने आए हेलीकॉप्टर, लाहौल और स्पीति में अलर्ट जारी

हिमाचल की सीमाओं पर अलर्ट जारी, किन्नौर,लाहौल और स्पीति में अलर्ट, एएनआई के हवाले से बड़ी खबर, चीन के 43 सैनिकों की मौत या घायल-ANI, चीनी सैनिकों की मौत या तो घायल-ANI


➡दिल्ली- भारत-चीन के बीच विवाद के बाद अलर्ट, उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश में अलर्ट हुआ, अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में अलर्ट, इलाकों में ITBP की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई।


➡दिल्ली- कल देर शाम पीएम के नेतृत्व में हुई बैठक, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई, बैठक में गृह मंत्री अमित शाह रहे मौजूद, राजनाथ सिंह,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री इस बैठक में मौजूद थे।


➡दिल्ली- पीएम ने कनाडा के पीएम से बात की, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से बात की, दोनों ने एक दूसरे को जानकारियां दी, कोरोना से उत्पन्न हालात पर चर्चा हुई, स्वास्थ्य और आर्थिक सहयोग पर चर्चा हुई, दोनों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर हुई चर्च।


➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, देश में 3,43,091 कोरोना मरीजों हुए , 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज ठीक।


➡लखनऊ- यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, यूपी में कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़े, 24 घंटे में 507 नए कोरोना के केस, यूपी में कोरोना से 435 लोगों की मौत, 24 घंटे में 18 कोरोना मरीजों की मौत, यूपी में 14598 लोग कोरोना से संक्रमित, यूपी में रिकवरी का रेट 61 फीसदी।


➡बिजनौर- नाबालिग बालिका से दुष्कर्म की वारदात, ट्रक ड्राइवर ने बालिका से किया दुष्कर्म, हरिद्वार से प्रवासी मजदूर जा रहा था घर, झांसा देकर परिवार को ट्रक के नीचे उतारा, बालिका को लेकर भागा,ड्राइवर किया रेप, पुलिस चौकी बैरियर पर ट्रक को रोका, आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया अरेस्ट, धामपुर थाना इलाके का मामला।


➡फिरोजाबाद- टूंडला में 3 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन, 17 जून से 19 जून तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, एसडीएम एकता सिंह ने लिया फैसला, केवल मेडिकल स्टोर खोलने की इजाजत, तीन दिन पूरी तरह बंद रहेगा बाजार।


➡कौशाम्बी- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग में इनामी बदमाश हुआ घायल, इनामी बदमाश राशिद को मारी गोली, 25 हजार का इनामी बदमाश है राशिद, गोकशी समेत कई मामलों में था वांछित, कोखराज के गंगसरी कछार की घटना।


➡बलिया में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, टिकटॉक पर अश्लील वीडियो वायरल हुई, भदोही निवासी प्रेमी ने वीडियो वारयल किया, प्रेमी CRPF जवान ने किया था वीडियो पोस्ट, पहले शादी का झांसा देकर बनाए थे सम्बंध, बलिया कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡गोंडा- तारों से हेड कांस्टेबल की गर्दन कटी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा, अज्ञात वाहन से बचने के लिए कूदा, बचने के लिए में खेत में कुदाई बाइक, खेत के किनारे लगे थे कटीले तार, कौड़िया थाने में हेड कांस्टेबल हैं रविंद्र कुमार।


➡अम्बेडकरनगर- नाबालिग बालिका के साथ रेप की वारदात, सहेली के घर जन्मदिन में गई थी बालिका, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस किया दर्ज, सहेली,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जंहागीरगंज थाना क्षेत्र का मामला।


➡मेरठ- बाजार खोलने के बाद लॉकडाउन बेअसर, 3 दिन बैठक हुई, डीएम नहीं ले सके फैसला, संक्रमण बढ़ने पर फुल लॉकडाउन थी रणनीति, हफ्ते में दो दिन फुल लॉकडाउन की थी नीति, खुले हुए बाजारों में टूट रहे हैं प्रोटोकाल रूल्स।


➡Lko- इंस्पेक्टर से CO पद पर प्रोमोट हुये अफसरों को मिला जिला...


➡ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मिलने पहुँचे गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। चीन के हमले में भारतीय सैनिकों के शहीद होने को लेकर देश में बने माहौल और आगे की रणनीति पर चल रहा गंभीर मंथन।


➡सपा नेता शैलेन्द्र यादव कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ड्रामा चरम पर


➡प्राइवेट रूम की कर रहे हैं मांग 

प्राइवेट रूम ना मिलने पर कह रहे  सैफई भेज दो

स्वास्थ विभाग के कर्मचारी घर पर डटे

स्वास्थ्य विभाग केजीएमयू और पीजीआई का दे रहा प्रस्ताव


➡मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दोपहर बाद लखनऊ के मेंदाता अस्पताल में भर्ती राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद थे। तीनों नेता विशेष विमान से लखनऊ पहुंचे और हवाईअड्डे से सीधे अस्पताल पहुंचे। यहां राज्यपाल टंडन भर्ती हैं। उन्होंने टंडन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


➡दिल्ली-स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोनॉ रिपोर्ट आई नेगेटिव।

फिलहाल हालात स्थिर।


➡कामरान रिजवी बने पटना मेट्रो के चेयरमैन।

1991 बैच के यूपी कैडर के आईएएस कामरान रिजवी को पटना मेट्रो का चेयरमैन बनाया गया। पटना मेट्रो में चेयरमैन पद काफी समय से रिक्त पड़ा रहा है। कामरान रिजवी केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी पद पर कार्यरत है। पटना मेट्रो के विकास की धीमी गति को देखते हुए ये नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

➡बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।


➡मुंबई की बांद्रा पुलिस आज सुशांत के मैनेजर और घरेलू सहायक से पूछताछ करेगी। सुशांत के डॉक्टर से भी होगी पूछताछ।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING