तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, देश में 3,00,519 लोग कोरोना संक्रमित, देश में अब तक 8,814 लोगों की मौत।
➡दिल्ली- कोरोना मरीजों की संख्या 36 हजार पार, 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटे में 2137 नए केस आए, 71 मौतें हुई, कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 36824 हुई, दिल्ली में अबतक 1214 लोगों की मौत हुई।
➡लखनऊ- यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में कोरोना के 536 नए मरीज, 12,616, लोग कोरोना से यूपी में संक्रमित, कोरोना से यूपी में 365 लोगों की मौत, आज कोरोना से, 20 मरीजों की मौत हुई, 1486 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी।
➡रायबरेली- पीडीए वीसी टीके शिबू हादसे में घायल, आईएएस अधिकारी टीके शिबू लखनऊ रेफर, लखनऊ अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया, IAS टी के शीबू की हालत खतरे से बाहर, ट्रक ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, अधिकारी टीके शिबू की कार दुर्घटनाग्रस्त, प्रयागराज से लखनऊ जाते समय हादसा, एसी बस ने कार में मारी टक्कर, बस से बचने के लिए गाड़ी खेत में उतारी, जगतपुर के पंचशील डिग्री कॉलेज की घटना।
➡झांसी- झांसी में भूत पार्क में जिम करते हैं, पार्क में लगी जिम मशीन अपने से झूल रही, पार्क में जांच करने पहुंची स्थानीय पुलिस, जांच में फर्जी निकला अपने से झूलती मशीन, किसी शरारती बच्चों ने झुलाकर वीडियो बनाया, झुलाकर वीडियो बनाया किया गया वायरल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, नंदनपुरा के कांशीराम पार्क का मामला।
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, अब से फैमिली कोर्ट सीधे हाईकोर्ट के अधीन, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधीन होंगे, फैमिली कोर्ट जिला जज कोर्ट के अनुरूप होगी, इससे पूर्व जिला जज जिला कोर्ट्स के सर्वोच्च थे, अधीनस्थ न्यायालय के ऊपर सर्वोच्च होते थे, अब HC ने यही शक्तियां फैमिली कोर्ट को दी, जिला परिवार कोर्ट में प्रधान जज ही सर्वोच्च।
➡मेरठ- विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि की मौत, युवक का गोली लगे शव मिलने से सनसनी, घर में पड़ा मिला विकास अहलावत का शव, शव के पास पड़ा मिला विकास का पिस्टल, विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि थे विकास, आत्महत्या-हत्या की पहेली में उलझी पुलिस, दौराला कस्बे में विकास के घर हुई वारदात।
➡मेरठ- धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा पूरा शहर, शहर के कई बड़े बाजार खुल गए, छीपीटैंक,PL शर्मा रोड आज खुलेंगे, गढ़ रोड, तेजगढ़ी पर भी खुले बाजार, लालकुर्ती पैंठ,हापुड़अड्डा खुलना बाकी, बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच DM का फैसला
➡प्रयागराज- कैट को 30 जून तक बंद करने की मांग, कैट बार एसोसिएशन ने उठाई मांग, टेली मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास, पर्याप्त सुरक्षा न होने का दिया हवाला, एसोसिएशन उपाध्यक्ष जितेंद्र ने दी जानकारी।
➡अमरोहा- फैक्टरियों के प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन, फैक्टरियों के प्रदूषण के खिलाफ उपवास, जय जवान जय किसान अध्यक्ष का उपवास, गजरौला में फैक्ट्रियों से होता बहुत प्रदूषण, डीएम ने टेवा फैक्ट्री को नोटिस जारी किया।
➡अमेठी- रेलवे ट्रैक पर सिर कटा शव मिला, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, वारिसगंज के रेलवे लाइन पर की घटना।