सवादाता कमलेश पाण्डेय
करमा सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
8382048247
। पूर्व नाम इलाहाबाद बैंक इंडियन बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अश्वनी कुमार सेठ ने बताया कि उनके परिविक्षाधीन अधिकारी निखिल सिसोदिया का करोंना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद
सभी कर्मचारियों की कोविड19 की जाँच आज कराई गई डॉक्टर के सलाह से सभी कर्मचारियों को BHU से final रिपोर्ट आने तक एहतियातन 5 दिन के आइसोलेशन के लिए होम कोरंटिन रहने को कहा गया है कल प्रशासन के द्वारा पूरे शाखा को सेनिटाईज कराया जाए गा जिससे बैंक पांच दिन बाद खुलेगा कोविड 19 जाँच हुआ अश्वनी कुमार सेठ, चन्दन विकास, देवेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, शिवचंद्र, विश्वनाथ ।।