एक्शन एड , ABCL ने विश्व साक्षरता दिवस पर अभिभावकों व बच्चों को किया  जागरूक

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता - कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र


 ( एबीसीएल) ABCL के द्वारा 10 सितंबर गुरुवार  काशी राम आवास में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमे माता ,पिता , बच्चों ने प्रतिभाग

लिया नई पहल परियोजना की जिला समन्वयक निशा क़ुरैशी के द्वारा बताया गया साक्षरता दिवस पर महिलाओं व बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया 

महिलाओं के अधिकार व साक्षरता पर उन्हें जागरूक किया साक्षरता सभी का मौलिक शिक्षा का मूल है साथ ही गरीबी को दूर करने जनसंख्या वृद्धि को रोकने बाल मृत्यु दर में कमी करने लिंग समानता  को प्राप्त करने और सतत विकास शांति और लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है 

5 से 14 वर्ष के सभी बच्चों के निशुल्क शिक्षा पर अभिभावकों को जागरूक कर बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित किया

कोविड19 को लेकर जागरूकता किया गया इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा 

शामिल हुवे सुनीता देवी, उषा देवी , संगीता देवी, संतोष कुमार, नूरजहाँ , निर्मला देवी सुखिया देवी, सब्बीर आदि शामिल हुवे

I BUILT MY SITE FOR FREE USING