ग्राम प्रधान ने जर्जर पुलिया से बालू ट्रकों के संचालन पर रोक  लगाने की किया मांग।ग्रामीणों के लिए लाइफ -लाइन का काम करता है पुलिया।


            

   

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, विंढमगंज

सोनभद्र

+91 70802 23086

                                

(दुद्धी/सोनभद्र ) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोरची के अंतर्गत पागन नदी में पुलिया कि हालात जर्जर हो चुकी है। किसी तरह ग्रामवासियों का काम चल रहा था ,फिलहाल छत्तीसगढ़ राज्य में बालू खनन किया जा रहा है ।बालू खनन के लिए  दुद्धी के रास्ते कोरची में पुलिया से गाड़ी जा रही है , जिससे पुलिया कभी भी टुट सकता है ग्राम कोरची  के  आम जनों के लिए  लाइफ लाइन का  काम  पुलिया  द्वारा  निभाई जाती है ,सच्चाई बात यह है कि पुलिया टुटने से ग्रामीण जनता दवा इलाज के लिए कहीं आने जाने  नहीं रह जाएंगे , बल्कि मजबुरन पुलिया ना रहने से दवा - ईलाज में देरी के कारण मौत को गले लगाना आम जनो को पड़ सकता है। इस पुलिया के ऊपर महामारी के समय कोई बालू खनन के लिए जो गाड़ियां चलाई जा रही उसे जनहित में रोकने की जरूरत है । मेरा सभी अधिकारी महोदय पत्रकार बिन्धूओ से आग्रह करता हूं कि ग्राम पंचायत कोरची होते-होते जो बालू खनन के लिए गाड़ियां चलाई जा रही है उसे रोकने में मदद करें। या कोई विकल्प बताय जिससे ग्रामीणों के संशय का समाधान निकल सके ये निवेदन पुलिस वालेंटियर ग्रुप दुद्धी में कोरची के ग्राम प्रधान गम्भीरा प्रसाद ने संदेश भेजकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी व मीडिया साथियों से किया है ।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING