दुद्धी सोनभद्र बिजली के बोर्ड में बल का तार लगाते समय 25 वर्षीय युवक की मौत।।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- रवि सिंह, दुद्धि सोनभद्र
ब्रेकिंग न्यूज़




दुद्धी सोनभद्र बिजली के बोर्ड में बल का तार लगाते समय 25 वर्षीय युवक की मौत।।

घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मल्देवा बराइडाड़ का

जानकारी के अनुसार अनिल कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र विजय निवासी , बराईडाड मल्देवा का रहने वाला था।।

आज शाम लगभग 7 बजे वह जब बिजली के बोर्ड में तार लगा रहा था।कि उसी दौरान नघे पाँव होने के कारण युवक करंट की चपेट में आ गया और वहीं पर अचेत हो गया।।

 आनन-फानन में परिजनों ने एंबुलेंस 108 को सूचना दी ।।

सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए लेकर आ ही रही थी कि रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया ।।जब अस्पताल लाया गया तो अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक ने युवक को देखकर उसे मृत घोषित कर दिया ।।


जिसे सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।।।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING