मीरजापुर-तेजस्वी युवा समिति व भाजपा के तत्वाधान में ग्रामीणों को बाँटा गया मास्क व सेनेटाइजर

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- आकाश पाण्डेय, मीरजापुर

मीरजापुर- आज तेजस्वी युवा समिति के मीरजापुर जिला अध्यक्ष महेश पाण्डेय जी के नेतृत्व में गठित युवा टीम व भाजपा कार्यकर्तावो के द्वारा घर घर जा कर बाँटा गया मास्क व सेनेटाइजर ग्राम वासियो को सोसल डिस्टनसिंग व वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगो को बताया गया कि घर के आस पास स्वक्षता का विशेष ध्यान रखे किसी से मिले तो कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाये रखे व किसी भी समान को छूने से पहले व छूने के बाद अवश्य हाथ को साबुन से धुले या सेनेटाइज करें। घर से बाहर कम से कम निकले यदि अतिआवश्यक कार्य न हो तो घर से बाहर निकलने से बचे यदि निकलना हो तो मास्क का उपयोग अवश्य करें। यदि मास्क उपलब्ध नही है तो कोई भी साफ कपड़ा से मुह अवश्य ढके। इस मौके पर भोलानाथ मिश्रा जी भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य  दुर्गा शंकर पाण्डेय जी ,बूथ अध्यक्ष अश्वनी कुमार पाण्डेय जी के साथ सेक्टर संयोजक रणवीर सिंह व समिति के सदस्य शियारम पांडेय, सर्वेश  पांडेय, प्रशांत पांडेय, अनुराग मिश्र, योगेश पांडेय, मनीष  पांडेय, प्रेम शंकर पाण्डेय कार्यक्रम का संचालन भोलानाथ मिश्रा जी के ग्राम सभा सिउरा में सम्पन्न कराया गया।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING