मीरजापुर- दस लीटर अवैध शराब तमंचा व 2 कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर



मीरजापुर- थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक  तमंचा,दो  कारतूस के साथ दो गिरफ्तार जनपद में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान उ0नि0 संजय सिंह थाना कोतवाली देहात व उनके सहयोगियों में का0 पीयुष यादव के गश्त/चेकिंग में थे कि मुखबिरी सूचना के आधार पर ग्राम जिगनौरी के पास से रविवार को देर शाम समय करीब साढ़े सात बजे आरोपी शंकर पुत्र दुधनाथ बिन्द निवासी जमुनहिया थाना को0 देहात  को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व अदद देशी तमंचा व 2  कारतूस के  साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना को0 देहात पर मु0अ0स0-174/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम व   मु0अ0स0-175/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।



दो वांछित आरोपी गिरफ्तार


मीरजापुर  थाना अदलहाट पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित 2 वाछिंत आरोपी को गिरफ्तार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 25.जून को थाना अदलहाट पर पंजीकृत मु0अ0स0-117/2020 धारा 429,269,270 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व  धारा 07 सीएलए एक्ट की विवेचना व वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए उ0नि0 शिवप्रपकाश राय व उनके सहयोगियों में का0 पंकज दूबे,का0 जयराम राय द्वारा  मुखबीर की  सूचना पर आरोपित स्थानीय थाना क्षेत्र के गरौडी़ के निवासी इकबाल पुत्र बल्ला कुरैशी व बब्बल पुत्र असलम   को आज सोमवार को दोपहर कब्रिस्तान गरौड़ी के पास से गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय भेजा। 


अपहृता बरामद आरोपी गिरफ्तार


मीरजापुर  थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अपहृता को बरामद,कर आरोपी को गिरफ्तार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पुर्व  शनिवार को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में नामजद आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना आरोपी की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी  के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते उ0नि0 जितेन्द्र सरोज चौकी प्रभारी चकगंभीरा व उनके सहयोगियों में का0 अजीत यादव द्वारा मु0अ0सं0-188/2020 धारा 363,366 भा0द0वि0 की अपहृता की तलाश व वांछित आरोपी की गिरफ्तारी में लग गए जिसकी आज उन्हें सफलता मिली थे  कि  मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त की अपहृता को आज सोमवार को दिन में दुर्गा मंदिर के पास  बस स्टैण्ड चुनार से बरामद कर, आरोपी आकाश पुत्र दुर्गा प्रसाद उर्फ दरोगा निवासी भेड़ी थाना चुनार  को समय दस बजकर बीस मिनट पर गिरफ्तार कर जेल भेजा 

        

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आज़ बीच व्यक्तियो के चालान किए गए


 मीरजापुर*जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से  20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में किया गया चालान। जिसमें थाना को0 शहर  पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों का  चालान:-*

 जिसमें-आनन्द मिश्रा पुत्र गणेश प्रसाद निवासी त्रिमोहानी अनुप पुत्र गणेश प्रसाद निवासी त्रिमोहानी थाना को0शहर  

        *थाना कछवां पुलिस द्वारा 4 व्यक्तियों  का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*

जिसमें महेन्द्र यादव पुत्र सोहन यादव निवासी तिवारीपुर आलोक पुत्र लक्ष्मीप्रसाद  विजय कुमार पुत्र शशिकान्त संजय कुमार पुत्र शशिकान्त निवासी मझवां थाना कछवां *थाना चुनार पुलिस द्वारा 5 व्यक्तियों  का  चालान: जिसमें सोहन पुत्र आशाराम व -नीतिश पुत्र सोहन देव पुत्र बंशी निवासी नन्दपुर -मुन्ना पुत्र स्व0 महबुब  शहाबुदीन पुत्र इशरालुदीन निवासी भौरही थाना चुनार 

        *थाना हलिया पुलिस द्वारा 5 व्यक्तियों  का  चालान:-*

जिसमें  अनुराग सोनी पुत्र अमरनाथ सोनी रविशंकर उर्फ पकौड़ी कोल पुत्र कैरी कोल निवासी परसिया मूडपेली .बबून्दर  पुत्र मुन्नीलाल व ।हिंचलाल पुत्र तमई निवासी बिकटा  कल्लू पुत्र खिलाड़ी निवासी गलरा थाना हलिया थाना पड़री  पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों  का  चालान:-*

जिसमें रामू पुत्र दीनानाथ निवासी महेवा  श्याम पुत्र दीनानाथ निवासी महेवा थाना पडरी 

थाना जिगना  पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों  का  चालान:-*

जिसमें-लक्ष्मण पुत्र चंद्रमणि व-अमित पुत्र रेखाराम निवासी कुकरोहि थाना जिगना शामिल हैं जिसका चालान किया गया


नियमों के उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई


 मीरजापुर पुलिस द्वारा  नियमों का उल्लघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 376 व्यक्तियों से 109100 रुपया जुर्माना वसूला गया।नोवेल कोरोना वायरस " COVID - 19 " वैश्विक महामारी के संकट में गत 25.मार्च से जारी प्रतिबंधों के 111 वें दिन जनपद पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में  जनपद  पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में कोविड-19 संशोधित अधिनियम की धारा 15 (3),15(4) के तहत आज सोमवार को अबतक 376 व्यक्तियों से  109100 रुपया जुर्माना वसूला गया, उक्त अभियान अभी लगातार जारी है।


आज सोमवार को एक सौ अठत्तर वाहनों के चालान किए गए


 मीरजापुर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कृत कार्यवाही की गई        नोवेल कोरोना वायरस " COVID - 19 " वैश्विक महामारी के संकट में गत 25.मार्च से जारी प्रतिबंधों के 111 वें दिन जनपद  पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध आज सोमवार को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो मे कार्यवाही करते हुए कुल 178 वाहनों का चालान किया गया।इस प्रकार कोविड-19 संकट में जारी प्रतिबंधों के 111 दिनों में अबतक कुल 347 अभियोग पंजीकृत हुए 649 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 670 दो पहिया व चार पहिया वाहनो को सीज किया गया, 12697 वाहनों का चालान तथा ₹ 217170/— शमन शुल्क वसूला गया है । जनपदीय पुलिस द्वारा बार-बार आमजन से घर में रहने की अपील की जी रही है अगर किसी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो 102,112,108 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है, हेल्पलाइन पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है । झूठी भ्रामक सूचना देने वाले व अफवाह फैलाने वालो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।



नियमों का उल्लघंन करने वालों व्यक्तियो जुर्माना वसूला गया


मीरजापुर *कोविड-19 संकट में  25.मार्च से जारी प्रतिबंधों के 111 वें दिन जनपद  पुलिस द्वारा दौरान नियमों का उल्लघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 376 व्यक्तियों से 109100 रुपया जुर्माना वसूला गया। नोवेल कोरोना वायरस " COVID - 19 " वैश्विक महामारी के संकट में गत 25.मार्च से जारी प्रतिबंधों के 111 वें दिन जनपद  पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में  जनपद  पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में कोविड-19 संशोधित अधिनियम की धारा 15 (3),15(4) के तहत आज दिनांक 13.07.2020 को अबतक 376 व्यक्तियों से  109100 रुपया जुर्माना वसूला गया, उक्त अभियान अभी जारी है।




 संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर

I BUILT MY SITE FOR FREE USING