तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर
मीरजापुर विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र में आज मंगलवार को अपने ननिहाल आई एक बालिका गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गई प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत इनारगाव की निवासिनी लगभग पन्द्रह वर्षीय सुघरा पुत्री स्व0 पप्पु अपनी मां के साथ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नदिनी ग्राम शिवसुरत पुत्र स्वर्गीय दुक्खी के घर आई की,आज मंगलवार को सांय काल लगभग पौने चार बजे ग्राम नदिनी के पास गंगा नदी में स्नान करने अपने मां के साथ गयी थी इस बीच स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से सुघरा डूब गयी, उक्त सूचना पर थाना प्रभारी व उनके सहयोगियों द्वारा पर मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरो की मदद से तलाश किया गया व अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर