सब पढ़ें-सब बढ़ें' का बेसिक शिक्षा विभाग का ख्वाब हकीकत के धरातल पर कहीं साकार होता नजर नहीं आता।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता- कमलेश पाण्डेय, कर्मा सोनभद्र

8382048247


सब पढ़ें-सब बढ़ें' का बेसिक शिक्षा विभाग का ख्वाब हकीकत के धरातल पर कहीं साकार होता नजर नहीं आता। 


सोनभद्र प्राथमिक विद्यालय खडुई शि0 छेत्र चतरा के विद्यालयमें छात्रों के लिए सुविधा का अभाव है। यहां छात्र पढ़ने आते हैं लेकिन बैठने की जगह नहीं होने के कारण जहां जगह मिल जाता है वहां पर बैठकर छात्र अपनी पढ़ाई पूरा करते हैं। करें तो क्या करे जो सुविधा है उसी में काम चलाना है।


शिक्षा विभाग द्वारा दावा किया जाता है अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की शुरुआत की गई है, शिक्षा पद्धति प्रतिस्पर्धा भरे माहौल से गुजर रही है, नित नये नये परिवर्तन हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के अंदर गुणात्मक सुधार की कल्पना क्या की जा सकती है? शिक्षकों की स्थिति है कि उन्हें तो पढ़ाना ही है चाहे बैठने के लिए बैंच , चटाई, लाईट न रहे ।

छात्रों के लिए बैठने का जगह हो या नहीं। समाज सेवी अजय पांडेय ने बताया कि छात्र एवं छात्रों की संख्या लग भग 200  से उपर है। छात्रों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में चटाई तक नहीं है  जिसके कारण विद्यार्थी को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षक हैं, कमरे के अभाव में किसी तरह पढ़ाई पूरी की जाती है। जबकि बना हुआ कमरा भी काफी जर्जर हो चुका है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING