सहारनपुर जनपद की खास रिपोर्ट 27 जुलाई 2020

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



गंगोह पुलिस ने वांछित अभियुक्त को भेजा जेल


सहारनपुर- गंगोह पुलिस ने अपने पकड़ा धकडी अभियान में कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे,ग्राम कुण्डाखुर्द निवासी तावेज पुञ शकील को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस का कहना हे,कि उक्त तावेज कई मामलों में फरार था,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया हे।पुलिस ने तावेज का चालान काटकर जेल भेज दिया हे।


कई मामलों में फरार कुण्डाकला निवासी महमूद हसन गिरफ्तार,गंगोह पुलिस ने भेजा जेल

सहारनपुर- थाना गंगोह के एस,आई,राधेश्याम,विवेक वैधवान तथा संजय शर्मा ने ग्राम कुण्डाकला में छापेमारी कर कई संगीन मामलों में फरार चल रहे,इसी गाँव के रहने वाले महमूद हसन पुञ राशिद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने सुबह 4 बजे उक्त अभियुक्त को पकडा।गंगोह पुलिस द्वारा उक्त अपराधी का चालान काटकर जेल भेज दिया हे।


थाना जनकपुरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,माहिपुरा तिराहे पर लूट की योजना बना रहे दो लूटेरे गिरफ्तार*


चोरी की मोटर साइकिल सहित लाखों का लूटा माल हुआ बरामद



सहारनपुर- माहीपुरा तिराहे पर एक बड़ी लूट की योजना बना रहे,दो कुख्यात बदमाशो को थाना जनकपुरी प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से विफल कर दिया।पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों बदमाशो की निशानदेही पर पुलिस ने एक चोरी की मोटर साइकिल सहित लाखों का माल बरामद किया। आपको बता दे कि, यदी पुलिस कल सुबह उक्त बदमाशो को गिरफ्तार नही करती  तो यह दोनों किसी बड़ी लूट कि घटना को अंजाम दे देते।

आपको बता दे,कि थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही पुलिस टीम सहित कल सुबह माहीपुरा तिराहे पर गश्त पर थे,कि अचानक पुलिस को मोटर साइकिल सहित दो युवक दिखाई दिये,पुलिस के आवाज मारने पर जेसे ही यह दोनों मोटर साइकिल सहित भागने लगे तो पुलिस टीम ने हिम्मत जुटाते हुए इनको पकड़ लिया।पुछताछ करने पर पता चला,कि यह दोनों यहां महीपुरा तिराहे पर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे।पुलिस का कहना हे,कि पकड़े गये बदमाशो अर्जुन उर्फ कपिल पुञ पप्पू निवासी ग्राम लखनौती कला थाना देहात तथा मोनू पुञ सियाराम निवासी लखनौती कला थाना देहात की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल सहित लेपटाँप,चार्जर,सोने के कुण्डल,थम्स स्केनर,आधार कार्ड,चाकू,देशी तमन्चा,कारतूस,दो मोबाइल फोन बरामद किये।पुलिस का यह भी कहना है,कि यदी इन्हें समय रहते गिरफ्तार नही किया जाता तो,यह दोनों किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे देते।उक्त बदमाशो ने नुमाईश केम्प,बेरी बाग,माधोनगर मे महिलाओं के कानों के कुण्डल  सहित कई बड़ी घटनाओं मे शामिल होना कबूल किया।पुलिस द्वारा कई संगीन धाराओं मे दोनों का चालान काटकर जेल भेज दिया हे।बाद मे एस,एस,पी,डा,एस,चन्नपा ने घटना की जानकारी पञकारो को भी दी।

रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना*



थाना सदर पुलिस की एक ओर बड़ी कामयाबी


आफिसर्स कालोनी नाबालिग हत्याकाण्ड,,चोथा हत्यारा भी हुआ गिरफ्तार



सहारनपुर- 20 जुलाई को आफिसर्स कालोनी  में माँ,मामा द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर की गयी  नाबालिग युवती की हत्या में शामिल चौथे अभियुक्त को भी थाना सदर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

थाना सदर प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि इस हत्याकांड मे शामिल थाना नकुड के ग्राम नलहेडा जैनपुर का रहने वाला दिलीप उर्फ छोटा पुञ बलजीत सिंह को भी उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।आपको बता दें,कि हत्यारिन माँ नीलम एवम मामा व एक अन्य को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका हे।पंकज पंत ने बताया कि इस हत्याकांड के मामले की छानबीन अभी भी जारी हे।चौथे अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना  सदर प्रभारी पंकज पंत के अलावा एस,आई,नीशू तोमर,नरेन्द्र यादव,लोकेन्द्र राणा,के,पी,सिंह,योगेन्द्र सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल, शाहनवाज, राजबीर सिंह, कांस्टेबल सुनिल राणा,सुमित कुमार,विनीत हुड्डा,विनीत तोमर तथा क्राईम ब्रांच के  विपीन कौशिक शामिल थे।


*रिपोर्ट-कमल कश्यप*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING