सहारनपुर- रायवाला मे कपड़ा व्यापारी से की गई मारपीट एवम  दुर्व्यवहार को नकारा इंस्पेक्टर मण्डी ने

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

*************************

सहारनपुर- थाना प्रभारी मंडी आदेश त्यागी द्वारा रायवाला कपड़ा मार्किट के कपड़ा व्यापारी के साथ की गयी मारपीट से कपड़ा व्यपारियो में रोष व्याप्त है। उक्त मामले को लेकर जब हमारी बात फोन पर इंस्पेक्टर मण्डी त्यागी से हुई तो उनका यही कहना था कि मेरा इस तरह का कोई भी विवाद रायवाला के किसी भी कपड़ा व्यापारी से कभी हुआ ही नही, जबकि कपड़ा व्यापारी इस तरह के आरोप प्रभारी निरीक्षक थाना मण्डी पर क्यों लगा रहे हे,यही कहना फिलहाल अभी मुश्किल हे।इधर कपड़ा मार्किट के अघ्यक्ष गुलशन कट्टी थाना मंडी प्रभारी पर व्यापारी के साथ की गई मारपीट की खुलकर बात कह रहे हे। माजरा क्या हे,यह कहना अभी मुश्किल हे।लेकिन हम यह बात तो दावे के साथ कह सकते हे कि यदी,किसी कपड़ा व्यापारी के साथ ऐसा हुआ भी होगा,तो कही ना कही इस कपड़ा व्यापारी की भी कुछ ना कुछ गलती रही होगी,जो पुलिस को इस तरह का कदम उठाना पडा।वैसे भी मण्डी इंस्पेक्टर कुछ दंबंग किस्म के पुलिस अधिकारी हे,जो गलत कभी बर्दाश्त नही करते।उनका शुरू से ही रव्वैया रहा,कि वह किसी को भी गलती सुधारने का एक मोका जरूर देते हे।फिर इस व्यापारी के साथ ऐसा क्यूँ हुआ गलती किसकी रही होगी यह कहना अभी मुश्किल हे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING